Indore News: एक घंटे तक एटीएम खोलने का प्रयास, 1 घण्टे बाद नतीजा हुआ ये

Published on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में एक बार फिर एटीएम को खोलकर उसमे से रुपये चुराने के प्रयास का मामला सामने आया है। इस बार पुलिस की गिरफ्त में एक ट्रांसपोर्टर आया है, जो नशे की लत को पूरा करने के लिए एटीएम लूट की कोशिश करने लगा था। दरअसल, एटीएम मशीन को लूटने की कोशिश का मामला इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने एटीएम मशीन को निशाना बनाकर रुपये निकालने का प्रयास करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें – Indore News: तो इसलिए इंदौर की सीड्स कंपनी पर CBI ने कसा है शिकंजा

10 व 11 मार्च की दरमियानी रात को बदमाश ने इंदौर के खंडवा रोड़ स्थित रानीबाग लिम्बोदी के एटीएम पर मास्क पहनकर धावा बोला। बताया जा रहा है कि एटीएम एचडीएफसी बैंक का था और रात के समय अक्सर एटीएम पर आवाजाही नही रहती है। जिसका फायदा उठाकर बदमाश ने एटीएम को पेचकसनुमा औजार से एटीएम को खोलने का प्रयास किया। हालांकि, बदमाश एटीएम बॉक्स की पहली लेयर को तोड़ने में कामयाब रहा लेकिन दूसरी ठोस सतह को तोड़ने में वो असफल रहा।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: पूर्व तहसीलदार से एसआई और आरक्षक ने मांगे पैसे, एसपी ने किया निलंबित

करीब 1 घण्टे के प्रयास के बाद जब नतीजा कुछ नही निकला तो वो मौके से भाग खड़ा हुआ। वही उसे इस बात का भी इल्म नही था कि उसके द्वारा की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इधर, इस मामले की सूचना पुलिस को रात 3 बजे मिल गई थी और पुलिस ने बदमाश को तलाशने के प्रयास किये लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश मौके से भाग निकला। इधर, भंवरकुंआ पुलिस ने बदमाश की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी। वही मुखबिर तंत्र और रास्ते मे लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को हुलिए के आधार बदमाश की पहचान मिल चुकी थी।

यह भी पढ़ें – Paytm बैंक पर RBI ने लगायी रोक, यह है वजह

इंदौर से भागने की फिराक में जब बदमाश निकलने लगा तो पुलिस ने उसे धरदबोचा और उसे गिरफ्तार कर लिया वही पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात के वक्त इस्तेमाल किये गए औजार को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ शुरू की तो उसका नाम हरजिंदर सिंह पता चला जो इंदौर रानी बाग इलाके के कृष्णा एवेन्यू का रहने वाला है।

भंवरकुंआ थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि घटना दो दिन पहले की है और आरोपी हरजिंदर सिंह ने खंडवा रोड़ स्थित एक निजी बैंक के एटीएम के अंदर घुसकर मशीन को तोड़ कर रुपये निकालने की कोशिश की थी, लेकिन वह पैसे निकालने में वो कामयाब नही हो पाया था। शिकायत के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित कर आने जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चेक किये। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर बदमाश के हुलिये का संदिग्ध व्यक्ति मिला। जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम हरजिन्दर सिंह निवासी स्वप्निल पैलेस कृष्णा एवेन्यू लिम्बोदी बताया।

यह भी पढ़ें – Bhind News: भिंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पुलिस ने आरोपी को चंद घण्टो के अंदर पकड़कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त किये गए मशीन खोलने के औजार को भी बरामद कर लिया। वहीँ पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ट्रांसपोर्टर है। वो तंगी में चल रहा था ऐसे में नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया था। जानकारी ये भी सामने आई है कि आरोपी इसके पहले भी इस तरह के प्रयास कर चुका है जिसके संबंध में पुलिस की पूछताछ जारी है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News