भय्यू जी महाराज की बेटी ने लगाए ट्रस्टियों पर संगीन आरोप, उदयसिंह देशमुख के बाद ये हाल है कुहू के !

इंदौर, आकाश धोलपुरे। भारत के एक नामी गिनामी ट्रस्ट और उस पर समय समय पर उपज रहे विवाद ये बताने के लिए काफी है कि जब आपके अपने परिवार का मुखिया इस दुनिया मे नहीं होता है तब हालातो के फायदा किस कदर लोग उठाते है। यहां हम बात कर रहे है इंदौर (Indore) के गृहस्थ संत उदयसिंह देशमुख याने भय्यू जी महाराज ( bhayyu ji maharaj ) की। जो अचानक इस दुनिया से चले गए लेकिन उनके जाने के बाद उनकी बेटी को दुनिया के द्वारा दी जा रही तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा, आज उनकी बेटी कुहू मीडिया के सामने आई और उसने मीडिया के सामने अपनी परेशानी भी बताई।

यह भी पढ़ें…बालाघाट जिले में अधिक से अधिक निवेश करें उद्यमी, हम देंगें सुविधायें- सीएम शिवराज

दरअसल, भय्यू जी महाराज की मौत के बाद उनकी सम्पत्ति और ट्रस्ट के दस्तावेज में भी कई प्रकार के घोटाले का आरोप उनकी बेटी कुहू ने लगाया है। कुहू ने बुधवार को ये भी बताया कि सारी गड़बड़ भय्यू महाराज के ही विश्वासपात्र लोगो के द्वारा किया जा रही है। जिस पर अब वो आपत्ति ले रही है। कुहू और उनके वकील ने उनके पिता के ट्रस्ट में कुहू के फर्जी हस्ताक्षर कर आधार कार्ड के दुरूपयोग का आरोप लगाया है। कुहू देशमुख का आरोप है कि उनकी नियुक्ति ट्रस्टी के रूप में गलत तरीके से की गई है और उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। कुहू ने बताया कि उनकी बिना स्वीकृति के ही पुराने ट्रस्टियों को बाहर किया जा रहा है और नए सदस्यो को जोड़ा जा रहा है और यह काम कौन कर रहा है इसकी जानकारी उन्हें नही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur