इंदौर, आकाश धोलपुरे| लाल रंग की बाइक पर सवार एक बदमाश ने दो दिनों से इंदौर (Indore) में MR – 1 सेक्टर को अपना निशाना बना रखा था | दो दिनों पहले उसने बाइक चोरी की थी और सोमवार को उसने एक महिला के गले से चैन खींचने का असफल प्रयास किया। दोनो वारदातों के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सामने आ गए थे जिसके रहवासियों ने मामले की शिकायत लसूड़िया थाना पर कर दी थी। मंगलवार को चोर फिर अपने नापाक इरादों को लेकर क्षेत्र में घूम रहा था और इस फिराक में था कि वो कही से कुछ भी चुराकर मौके से भाग निकले। लेकिन रहवासियों ने चोर के इरादे नाकाम कर दिए|
रहवासी पहले से ही सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद खुद चौकन्ने थे जिसकी शातिर भनक चोर को नही थी और मंगलवार सुबह 10 बजे चोर फिर से उसी क्षेत्र में घूमने लगा। संदिग्ध बाइक सवार को देखने के बाद रहवासियों ने उसे पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने कबूला की दो दिन पहले उसने ही बाइक चुराई थी और सोमवार को भी महिला के गले से चैन खींचने का प्रयास किया था। जिसके बाद रहवासियों ने उसको पकड़कर कर पुलिस के हवाले कर दिया। इधर, गिरफ्तारी के दौरान चोर के पास चाकू और चोरी की बाइक को बरामद किया गया है। वही चोर के आधार कार्ड सहित अन्य कागजातो के सामने आने के बाद पता चला कि चोरी करने वाले युवक का नाम मोहम्मद मोहसिन पिता इकबाल निवासी चापड़ा, बागली जिला देवास है।
एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि चोरी करने वाले युवक की गिरफ्तारी में रहवासियों का अहम योगदान रहा है वही उन्होंने बताया कि पकड़े गए चोर से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है।