इंदौर, आकाश धोलपुरे
2017 में जब इंदौर नम्बर 1 आया था तब तत्कालीन महापौर मालिनी गौड़ और तत्कालीन निगमायुक्त मनीष सिंह एक ऐसी प्लानिंग के साथ शहर को नम्बर 1 बनाने के लिए प्रयास कर रहे थे कि अब स्वच्छता इंदौर की पहली आदत बन चुका है। यही वजह है कि अब नम्बर 1 आने के लिए शहर पांचवी बार भी तैयार है।
इंदौर में स्वच्छता की आदत को हर नागरिक को पाठ पढ़ाने वाली तत्कालीन महापौर मालिनी गौड़ ने अंतिम कार्यकाल में भी जमकर प्रयास किये थे और इसी का परिणाम है कि इंदौर लगातार चौथी बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर 1 पर काबिज है। इंदौर में फिलहाल, चुनाव न होने के चलते महापौर की बजाय प्रशासक जिम्मेदारी निभा रहे हो लेकिन आज भी लोग इंदौर से विधायक मालिनी गौड़ को स्वच्छता की प्रथम प्रहरी मानते है।
फिलहाल, विधायक मालिनी गौड़ महापौर के पद पर काबिज नही है, लेकिन वो मानती है कि इंदौर वासियों और सफाई मित्रो और निगम प्रशासन की मेहनत का ही फल है कि आज भी इंदौर नम्बर 1 है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अब इंदौर की आदत बन चुकी है और अपने कार्यकाल में उन्होंने इसके लिए अथक प्रयास किये है और इसी का परिणाम है कि शहर आज सीजनल बीमारियों से मुक्त है। हालांकि उन्होंने ये भी माना कि जब तक वो महापौर रही तब तक उन्होंने शहर के लिए खूब मेहनत की है, अब आगे क्या होगा इसके बारे में उनके मन में भी सवाल है।
इधर, शहरवासियो ने भी ने सफाई में लगे चौके पर खुशी जताते हुए माना कि हम पांचवी बार भी नम्बर 1 पर काबिज रहेंगे, क्योंकि सफाई मित्रो की मेहनत और शहर की जागरूकता के चलते जी इंदौर आज भी नम्बर वन है और आगे भी रहेगा।