इंदौर में डेंगू के बीच कोरोना का कहर जारी, उद्योगपति परिवार से जुड़े 6 लोग संक्रमित, इलाज जारी

mp corona today

इंदौर, आकाश धोलपुरे। हर रोज इंदौर ( Indore) में डेंगू (Dengue) और वायरल फीवर (viral fever) के बढ़ते मरीजों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा रखी है। वहीं अब एक उद्योगपति परिवार के 6 सदस्यों के एक साथ कोरोना संक्रमण का शिकार हो जाने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें…ड्रिंक एंड ड्राइव में इंदौर ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक साथ 66 दो और चार पहिया वाहन जब्त

दरअसल, इंदौर के पलासिया जैसे पाश इलाके में रहने वाले उद्योगपति परिवार के पति-पत्नि, बुजुर्ग माता-पिता और दो नौकर आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर और तेलंगाना के हैदराबाद हवाई सफर कर इंदौर से पहुंचे थे। 6 सितंबर को जैसे ही वो इंदौर लौटे वैसे उनमें कोविड-19 के लक्षण सामने आने लगे। जिसके बाद उद्योगपति परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित हुए तो पहले 2 सदस्यों और आज 2 सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया वही 2 संक्रमित कोविड केयर सेंटर में इलाज ले रहे है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur