इंदौर,आकाश धोलपुरे। इंदौर (indore) में शुक्रवार को पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह पहुंचे यहां उन्होंने गेंहू निर्यात पर रोक से लेकर ओबीसी आरक्षण पर खुलकर अपनी बातें रखी औऱ सीधे केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा। वो इंदौर में युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित दास्तान – ए – मोहब्बत कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे है।
यह भी पढ़े…ENG vs NZ : न्यूजीलैंड टीम को लगा झटका, 3 खिलाडी हुए कोरोना पॉजिटिव
इस दौरान दिग्विजयसिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब – जब महंगाई, बेरोजगारी बढ़ती है, रुपये का अवमूल्यन हो रहा है, कर्जा बढ़ता जा रहा है, मोदी जी का ग्राफ गिरता जा रहा है तो ऐसे में वो क्या करेंगे क्योंकि जब से आरएसएस का जन्म हुआ तब से बीजेपी ने नफरत ही तो फैलाई है और आज भी वो ही कर रहे है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज देश मे जो संकट है उसके बारे में बात क्यों नही की जाती है। मीडिया भी नही करता है और मीडिया भी उनकी बातों में बह जाता है। वर्तमान में भाईचारे, प्रेम सद्भाव की आवश्यकता है और मैं युवक कांग्रेस को बधाई देता हूँ कि उन्होंने एहसास – ए – मोहब्बत कार्यक्रम आयोजित किया है और बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कभी – सभी बीजेपी भी मोहब्बत की बाते कर लिया करे।
इधर, वही उन्होंने कहा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 2 अक्टूबर 2022 से निकलेगी और उसमें सोनिया गांधी जी ने कहा कि उसमे हर लीडर भाग लेगा। सोनिया जी ने कहा है कि मैं 75 साल की हूँ तब भी मैं उसमे भाग लूंगी। वही इंदौर में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी को लेकर उन्होंने कहा कि संजय शुक्ला से बेहतर चेहरा कोई नही है। वही लालू यादव पर पड़ी सीबीआई रेड को लेकर दिग्गी ने कहा कि लालू यादव को परेशान किया जा रहा है और मैं जानता हूँ कि झूठा केस है। उन्होंने कहा कि चारा घोटाला लालू यादव ने खुद सीबीआई को सौंपा है बेमतलब को उन्हें परेशान किया गया है।
यह भी पढ़े…सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई है एक साल की सजा
वही गेंहू के निर्यात पर रोक लगाने को लेकर दिग्विजयसिंह ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी फैसला पहले करते है और सोचते बाद में है। उन्होंने नोटबन्दी कर दी और नए नोट छपाये नही, जीएसटी लागू कर दी नियम पूरे बनाये नही, 130 करोड़ की जनता को चार घण्टे में कह दिया कि घर मे घुस जाओ लॉक डाउन लगा दिया जबकि सिंगापुर जैसे छोटे से देश ने एक हफ्ते का समय दिया। इसी प्रकार से वैक्सीन समय पर नही खरीदी और बाद में यश कमाने की कोशिश की। वही पीएम मोदी ने खुद श्रेय लेने के लिए कहा था कि बड़े पैमाने पर गेंहू निर्यात किया जाएगा जिसके बाद व्यापारियों ने गेंहू खरीद लिया उनके पास निर्यात के ऑर्डर आ गए तो उन्होंने रोक लगा दी। आज सैंकड़ों करोड़ रुपये छोटे व मध्यम व्यापारियों के डैमेज, ट्रक भाड़ा औरअन्य व्यय के चलते रोज खर्च हो रहे है और ये उस आपदा में भी अवसर खोज रहे है और कमाई करने में लगे हुए है।
यह भी पढ़े…MP : युवाओं के स्वरोजगार पर सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, 50 लाख रुपए तक के ऋण की मिलेगी सुविधा
सीएम शिवराज के द्वारा ठेला लेकर गेंहू एकत्रित करने के मामले को लेकर दिग्विजयसिंह ने कहा कि शिवराज जी जिन लोगो की अनाज मिल रहा है उनसे अनाज मांग रहे है। और ये अनाज कहा जायेगा क्या बीजेपी के कोष में या फिर आरएसएस के कोष में ये भी शिवराज जी बताये। वही आगामी निकाय और पंचायत चुनाव के टिकिट वितरण को लेकर कहा कि युवाओं को टिकिट दिए जाएंगे। वही ओबीसी को कांग्रेस का पूरा समर्थन है।
यह भी पढ़े…Jammu & Kashmir : कुपवाड़ा में सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, एक आतंकी ढेर
वही बीजेपी के ओबीसी आरक्षण को बड़ी जीत बताने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि 1994 से नगर पालिका, नगर निगम और पंचायत चुनाव में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण मिल रहा था। तब लेकर अब तक 5 चुनाव हो चुके है और बीजेपी सरकार ने खुद ओडिनेस निकाला फिर वापस ले लिया उसकी वजह से सारा झगड़ा चालू हुआ। वही अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा दिया कि 50 प्रतिशत तक आरक्षण सीमित रखो और उसमें ये जश्न मना रहे है। स्वभाविक है कि अनुसूचित जाति 16℅ अनुसूचित जनजाति 20℅ को मिलाकर 36℅ प्रतिशत आरक्षण हो जाता वही अब 14℅ प्रतिशत बचा ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है उसके हिसाब से 27 प्रतिशत आरक्षण है या फिर 14 प्रतिशत। वही दद्दू पहलवान का किस्सा सुनाते हुए उन्होंने बीजेपी के बड़े चेहरों पर भी निशाना साधा।