MP News : राज्यपाल मंगू भाई पटेल पहुंचे जेल, बंदियों को दी समझाइश

Atul Saxena
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे।  आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) शनिवार को केंद्रीय जेल इंदौर  (Central Jail Indore) पहुंचे। उन्होंने बंदियों को संबोधित करते हुए उन्हें समझाईश भी दी। जेल प्रशासन ने जेल मैन्युल के हिसाब से राज्यपाल का स्वागत किया।

बता दें कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल पहले ऐसे राज्यपाल हैं जो इंदौर (Indore News) की केंद्रीय जेल में पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि जेल में मानवता की दृष्टि से सुविधाएं होनी चाहिए। राज्यपाल ने बंदियों को अपने संबोधन में कहा कि आप सभी जेल में एक छोटी सी भूल के चलते समय गुजार रहे हैं । इंसान का एक मिनट या एक सेकंड का गुस्सा जीवन बर्बाद कर देता है। इसलिए इसपर नियंत्रण जरुरी है।

ये भी पढ़ें – बकाया वसूली करने गए बिजली कर्मचारियों ने की मारपीट, वीडियो वायरल, विधायक धरने पर

उन्होंने बंदियों को बताया कि स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि अपना जीवन लेने के लिए नहीं है, देने के लिए है। आशा करता हूँ कि सभी स्वयं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करते रहेंगे और चार दीवारियों के बाहर जाकर समाज और देश के प्रति ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के साथ जीवन को सार्थक बनाये।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News