इंदौर।
इंदौर में लगातार कोरोना वायरस मरीजों के मिलने का दौर जारी है। अब तक इंदौर में 115 करोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। वहीं तकरीबन 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सबके बीच आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के कंटेन्मेंट क्षेत्रों में स्केनिंग भी की। इंदौर के बंबई बाजार और ऊषागंज इलाकों में संक्रमित लोगों के पूरे परिवार को स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में क्वाण्टाइन कर क्वाण्टाइन सेंटर भेजा।
बता दे कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 2000 से ज्यादा लोगों को इंदौर के अलग-अलग मैरिज गार्डन में क्वाण्टाइन किया है जिनमे युवा, महिला और बच्चे शामिल हैं। एसडीएम अंशुल खरे ने बताया कि उषागंज छावनी के एक व्यक्ति 31 मार्च को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भर्ती किया गया था और अब उनके परिजनों को कोरण्टाइन सेंटर ले जाया जा रहा है वही कंटेन्मेंट प्रोटोकॉल के तहत रहवासियों को होम कोरण्टाइन किया गया है।