दो एटीएम पर बदमाशों ने दिया धावा, सायरन बजा तो भाग निकले

Amit Sengar
Published on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (indore) में अब बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके है कि वो हाई सिक्युरिटी से सज्जित एटीएम को निशाना बनाकर उनको उखाड़कर ले जाने की कोशिश करने लगे है। दरअसल, सोमवार – मंगलवार की दरमियानी रात में बदमाशों ने शहर के पंढरीनाथ और कोतवाली थाना क्षेत्रों में स्थित एटीएम को उखाड़कर ले जाने का प्रयास किया लेकिन जैसे ही सायरन बजा तो बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। वही पुलिस अब अज्ञात बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। वही आशंका जताई जा रही है कि जिस तरह से वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया उस हिसाब से वारदातों में मेवाती गैंग के हाथ होने का शक है।

यह भी पढ़े…एमपी के किस आईएएस पर चला उमा भारती के ट्वीट का तीर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”