Indore News : पुलिस ने खोला 9 लाख की जीरा चोरी का राज, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जब थाने लाया गया तो वह टूट गया और उसने जीरा चोरी करना कबूला। आरोपी के निशानदेही के बाद चोरी किया हुआ जीरा भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है।

Indore News : इंदौर में जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक गोदाम से 9 लाख कीमत का जीरा चोरी होने का मामला पिछले दिनों सामने आया था जिसमें मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोदाम के ही एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। कर्मचारी के पास से पुलिस ने चोरी किया गया जीरा भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि यह आरोपी ट्रांसपोर्ट पर 9 महीने पहले ही काम पर लगा था।
यह है मामला
बता दें कि आयुष जैन पिता कैलाश जैन निवासी नैमी नगर ने जूनि इंदौर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके गोदाम पर काम करने वाले योगेश राठौर ने गोदाम से सारथी ब्रांड जीरा की कुल 49 बोरियां चोरी कर ली है, जिसका बाजार मूल्य 9 लाख रुपये है, जिस पर से जूनि इंदौर पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसमें योगेश के द्वारा गोदाम की चाबी उठाना पाया गया।
संबंधित खबरें -
जिस पर से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर योगेश को गिरफ्तार किया है, जिससे की गई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उसने अपने एक रिश्तेदार के गोदाम पर चोरी का माल रखा है, जहां से पुलिस ने 9 लाख रुपये कीमत का जीरा बरामद किया है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट