Indore News : इंदौर में वैक्सीनेट हुए किशोर, 10 जनवरी तक टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य

इंदौर,स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। कोरोना के हॉट स्पॉट इंदौर में अब बड़ो के बाद किशोर अवस्था के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेट किया जा रहा है। देशभर में आज से शुरू हुई इस मुहिम के बीच देश के सबसे स्वच्छ शहर में वैक्सीन को लेकर बच्चे जागरूक दिखाई दिए। दरअसल, बच्चों को असुविधा न हो इसके लिए स्कूलों में ही टीकाकरण केंद्र खोले गए है। इसके लिए इंदौर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के टीकाकरण केंद्रों पर पुख्ता तैयारियां की गई है। सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक चलने वाली वैक्सीनेशन प्रक्रिया के तहत इंदौर में 10 जनवरी तक 2 लाख से अधिक बच्चो के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़े… Sihore news: मरीजों के लिए तमाम सुविधाएं  मां पीतांबरा नर्सिग कॉलेज और अस्पताल में उपलब्ध


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”