इंदौर पुलिस ने भरवाया अनूठा शपथ पत्र ताकि न करे कोई कर्फ्यू का उल्लंघन

इंदौर

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (indore) में पुलिस ने अनोखा शपथ पत्र भरवाने की मुहीम शुरू की है। कहते है 100 बका (बोलना) और 1 लिखा काम आता है यानी कि मौखिक तौर पर कुछ भी बोला जाए लेकिन लिखी हुई बात कानूनी तौर पर पुख्ता मानी जाती है। बस इसी बात का अनुसरण करते हुए लोगों से जनता कर्फ्यू (janta curfew) का पालन इंदौर पुलिस करवा रही है। दरअसल, इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के मुख्य खजराना चौराहा पर बेवजह घूमने वाले लोगों की आज पुलिस (police) ने अनूठी परीक्षा ले डाली। पुलिस ने बकायदा बेवजह घूमकर कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों को पहले तो रोका और गैरजरूरी तौर पर घुमने वालों को अनूठी सजा दी जिसे वो ताउम्र याद रखेंगे। खजराना पुलिस ने उल्लंघन कर घूमने वालों को एक पेन और पेपर दिया और किसी से 10 बार तो किसी से 20 दफा ये लिखवाया गया कि हम जनता कर्फ्यू का पालन करेंगे और घर से बाहर नही निकलेंगे। कई लोग चौराहा पर डिवाइडर (divider) पर पेपर रख लिखते भी नजर आए की वाकई उनसे बड़ी गलती हुई है जिसे वो अब कभी नही दोहराना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें… राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- देश कोरोना सुनामी की गिरफ्त में, हरसंभव कदम उठाएं


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News