Indore News : इंदौर की जूनी थाना पुलिस ने दो चेन स्नैचर को पकड़ने में सफलता हासिल की है जहाँ फरियादी ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि खाना खाने के बाद जब वह टहलने के लिए सड़क पर निकला तब पीछे से आए दो अज्ञात बदमाशों ने गले पर झपट्टा मारकर गले में पहनी सोने की चेन लेकर फरार हो गए। इस घटना के संबंध में जब पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और मुखबिरों की मदद से दो आरोपियों को लूटी गई चैन घटना में शामिल मोटरसाइकिल सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के फरियादी लकी वाधवानी के रात मॉर्निंग वॉक पर निकले तभी अज्ञात बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद फरियादी ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। और पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तभी लूट की घटना में संदिग्ध नजर आने वाले एक व्यक्ति को उठाया गया और उसे जब पूछताछ की तो उसने चेन लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया और अपने साथी का नाम भी बताया।
एसीपी देवेंद्र धुर्वे के अनुसार पकड़े गए आरोपी ने चेन लूट की घटना स्वीकार की है और पूरी घटना विस्तृत रूप से मीडिया को बताते हुए लूट का पर्दाफाश करने में सीसीटीवी कैमरे और मुखियों की मदद का होना बताया है एसीपी ने यह भी कहा कि आरोपियों द्वारा जब फरियादी के गले पर झपट्टा मारा गया था तो आधी सेन उनके गले में रह गई थी और आधी चेन लुटेरे लूट कर ले गए थे पुलिस ने लूटी गई चैन दोनों आरोपी और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जप्त की है और पकड़े गए आरोपियों पर अब अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट