अधिकारियों से अभद्रता के बाद बोले जीतू पटवारी, पहले ही 36 केस है 136 भी कर दे तो नहीं बदलूंगा

Jitu

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (Indore) में डेंगू मुक्त अभियान के दौरान राऊ (rau) से कांग्रेस विधायक (Congress MLA) जीतू पटवारी (jeetu patwari) द्वारा नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ की अभद्रता के बाद इंदौर में मीडिया से रूबरू हुए जीतू पटवारी ने साफ कहा कि मेरे पर पहले से ही 36 केस है और 136 केस भी ये लोग कर दे तो भी जीतू पटवारी नही बदलेगा। जीतू पटवारी ने कहा की जिला प्रशासन, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें…Neemuch News : सिंगोली क्षेत्र में सौर उर्जा प्लांट स्थापित होने से पूर्व किसानों का कड़ा विरोध

नगर निगम कर्मचारी और अधिकारी से विवाद को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि जनप्रतिनिधि और कर्मचारियों का एक रिश्ता होता है जिसमें प्यार, दुलार और फटकार भी होती है। मैं अपने घर के लिए काम नहीं करा रहा था। मैं जनप्रतिनिधि हूं और मैं जनता के हित के लिए ही आवाज उठाता हूँ। इस दौरान मैंने केवल इतना ही कहा कि डेंगू से लोग मर रहे हैं इसमें नेतागिरी ना करते हुए अपना काम करें।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur