प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने की सायकिल सवारी की तरफदारी, कांग्रेस पर साधा निशाना

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा। लेकिन जब पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि पर सवाल उठा तो वो सायकिल की सवारी की दुहाई देने लगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री तल्ख अंदाज में कहते दिखाई दिए कि पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि को न देखा जाए बल्कि समझे कि ये पैसा किसी की जेब मे नही बल्कि संकटकाल मे गरीबो की सेवा के लिए उपयोग में लाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें… भिण्ड में 200 मीटर तक जमीन फटी, ग्रामीण दहशत में, प्रशासन बेसुध

दरअसल, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री आज इंदौर प्रवास पर है और उन्होंने मीडिया से बात कर कहा कि हमारी सरकार में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े कहां है। और बिजली के दामो की मूल्यवृद्धि को लेकर कहा की प्रदेश में 1 करोड़ 20 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 1 करोड़ लोगों को 100 यूनिट बिजली 100 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से दी जा रही है। ऐसे में किसका बिल बढ़ गया है। वहीं उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले ट्रिपिंग की स्थिति क्या थी ? लेकिन डेढ़ माह के अंदर विद्युत की शिकायत कम आई है। जो कि रिकार्ड में है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur