MP Lok Sabha Elections : इंदौर लोकसभा सीट का महासंग्राम, बीजेपी के 35 साल पुराने अजेय किले को क्या भेद पाएगी कांग्रेस, ‘शंकर’ बनाम ‘बम’ हुआ मुकाबला

इंदौर सीट इस बार कांग्रेस पार्टी जरूर जीतेगी। वही उन्होंने भाजपा के लाखों वोटो से जीत के दावों को हवा हवाई बताया।

Amit Sengar
Published on -
indore loksabha

MP Lok Sabha Elections : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर लोकसभा सीट बीजेपी पिछले 35 सालों से अजेय है। 1989 में सुमित्रा महाजन के कार्यकाल के बाद से बीजेपी इस सीट पर जीतती आ रही है। चर्चा है कि कांग्रेस ने बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने के लिए एक युवा चेहरे अक्षय कांति बम को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी अपने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

कांग्रेस पार्टी ने युवा चेहरे उतारा है मैदान में

इंदौर सीट को जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी ने शिक्षाविद और युवा चेहरे अक्षय बम पर भरोसा जताया है। अक्षय बम लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए काफी उत्साहित है। मेरा परिवार समाज सेवा में रहा है, इसने ही मुझे समाज की सेवा करने के लिए राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उनका मानना है कि इंदौर सीट इस बार कांग्रेस पार्टी जरूर जीतेगी। वही उन्होंने भाजपा के लाखों वोटो से जीत के दावों को हवा हवाई बताया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”