इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में राजस्थान के निम्बाहिडिया से पढ़ने आई एक बेटी ने कमाल कर दिखाया। दरअसल, एम.पी.बोर्ड के परीक्षा परिणाम आज घोषित हुए है। जिसमे इंदौर के शासकीय उत्कृष्ट बाल विनय से कला संकाय में 12 वीं के ह्यूमियनिटी विषय में पढ़ रही इंदौर की छात्रा ने मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल कर प्रदेश में इंदौर का मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़े…MP News : सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, लाखों प्रदेशवासियों को मिलेगा लाभ, सुदृढ़ होगी व्यवस्था
संगीत की शिक्षा हासिल करने के लिए इंदौर आई छात्रा सजल जैन इंदौर में रहकर 12 वीं की पढाई अपनी नानी के घर कर रही थी और 10 से 12 घण्टे वो हर रोज पढ़ाई करती थी। ये ही वजह है कि सजल जैन नामक छात्रा ने ह्यूमनिटी सब्जेक्ट में 95.6 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान बनाया है।
यह भी पढ़े…MP News : 52 लाख की फर्जी बिल धांधली में कलेक्टर ने सागर संभागायुक्त को लिखा कार्रवाई के लिए पत्र
सजल ने अपने सपने का जिक्र करते हुए बताया कि वो अब मास कम्युनिकेशन की पढाई कर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है। वही स्कूल की प्रिंसिपल पूजा सक्सेना ने बताया कि सजल की सफलता हमारे स्कूल परिवार के लिए हर्ष का विषय है। बता दे कि इंदौर जिले मद घोषित परिणामो में बोर्ड की परीक्षा में छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी है।