इंदौर से कमलनाथ की हुंकार, संगठन स्तर पर मजबूती की आवश्यकता है

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (fomer cm kamalnath) ने शुक्रवार को इंदौर (indore) में बीजेपी (BJP) और ईवीएम (EVM) पर सवाल उठाए। वही बुलडोजर राजनीति के मामले पर उन्होंने साफ किया कि हमारी सरकार आई तो जांच होगी और हम सबको मुआवजा देंगे। वही कांग्रेस में बिखराव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य चुनाव नही है हम सब मिलकर जीतेंगे। वही उन्होंने कहा कि हमारा कमिटेड वोट बैंक आम जनता है। विभिन्नता वाले मध्यप्रदेश को लेकर कमलनाथ ने कहा कि हम जाति और धर्म को लेकर कमिटमेंट करे तो ये राजनीति में ठीक नही है।

यह भी पढ़े…शिवराज सरकार की बड़ी घोषणा, 26 जिलों को मिलेगा लाभ, हितग्राहियों के लिए बढ़ाई गई राशि


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”