इंदौर में निकला नाग-नागिन का जोड़ा, रहवासियों में खौफ, देखिये वीडियो

इंदौर| आकाश धोलपुरे| मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में वैसी ही कोरोना (Corona) का संकट मंडरा रहा है ऐसे में इंदौर के एक क्षेत्र में लोगो को कोरोना से नही बल्कि नाग नागिन के जोड़ो से डर लग रहा है। दरअसल, शहर के लसूड़िया क्षेत्र के तुलसी नगर कालोनी के रहवासी इसलिए भयभीत है क्योंकि वक्त – वेवक्त उनके घरों के आस पास नाग नागिन के जोड़े मंडरा रहे है।

बता दे कि आज भी तुलसी नगर में एक खाली प्लाट की झाड़ियों के बीच से निकले कई फीट लंबे 3 सांप आपस में मस्ती करते दिखे। नाग नागिन के जोड़ो की हरकतो को वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। रहवासियों का कहना कि लॉक डाउन के चलते हम सभी अपने घरों में है जिसके चलते क्षेत्र में सांप बाहर निकल रहे है और कई दफा तो वो लोगो के घरो की सीढ़ियों के नीचे भी आकर बैठ जाते है जिसके बाद रहवासी खौंफजदा है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News