इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के दलित समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगर निगम के सफाई कर्मी बुधवार को इंदौर के डीआईजी कार्यालय पहुंचे और तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम “बबिता जी” उर्फ मुनमुन दत्ता के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की। गौरतलब है कि मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर बाल्मीकि समाज के बारे में असंवैधानिक टिप्पणी की थी जिसकी शिकायत करने आज बलाई समाज के पदाधिकारी डीआईजी कार्यालय पहुंचे।
दरअसल, अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में बाल्मीकि समाज व अन्य संगठन के लोग इंदौर के डीआईजी कार्यालय पहुंचे और तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम “बबिता जी” उर्फ मुनमुन दत्ताके खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की। हाल ही में मुनमुन दत्ता द्वारा दलित समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर की गई थी जिसको लेकर बाल्मीकि समाज आक्रोशित है।
ये भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर बच्चे ने निकाली अपनी भड़ास, कहा- रोज वही लौकी टिंडे, देखिये वीडियो
बाल्मीकि समाज के पदाधिकारियों द्वारा इंदौर के डीआईजी को एक ज्ञापन सौंपा गया और मुनमुन दत्ता के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई। समाज ने चेतावनी दी कि गर मांग नही मानी जाती है तो बलाई समाज सड़कों पर उतारकर प्रदर्शन करेगा और निगम के सफाई कर्मी भी काम बंद कर देंगे।