इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने वाली ऐतिहासिक गेर की तैयारियां पूरी हो चुकी है, दो साल बाद निकलने वाली इस गेर में माना जा रहा है कि इस साल लगभग 5 लाख लोग इसमें शामिल होंगे, 22 मार्च को यह गेर निकलेगी। रंगपंचमी के इस उत्सव को बेहद खास बनाने पुलिस और प्रशासन पिछले कई दिनों से तैयारी कर रहा है, वही जिन रास्तों से गेरर निकलेगी उन रास्तों पर खास तैयारी की गई है वही 22 मार्च के लिए पुलिस ने खास यातायात प्लान बनाया है। इस दिन कुछ मार्ग प्रतिबंधित रहेंगे। माना जाता है कि साल भर इस खास मौके का पूरा इंदौर बेसब्री से इंतजार करता है, ऐसे में कोरोना के दो साल तक प्रतिबंध के चलते गेर नहीं निकाली गई लेकिन इस बार दुगुना उत्साह लोगों में नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें… APPSC Vacancy 2022 : 182 पदों पर निकली भर्ती, जानें सैलेरी, 30 अप्रैल से पहले करें अप्लाई
रंगपंचमी पर निकलने वाली इस गेर को लेकर पुलिस ने डायवर्शन पॉइंट बनाए हैं। जिसेमन मृगनयनी से एयरपोर्ट व गंगवाल बस स्टैंड जाने वाले वाहन इमली बाजार, जिंसी, बड़ा गणपति की ओर से आ-जा सकेंगे। मरीमाता चौराहा से उज्जैन की ओर तथा महेश गार्ड लाइन किला रोड होकर एयरपोर्ट की ओर आ-जा सकेंगे। धार की तरफ से आने वाले वाहन एबी रोड या पलासिया की ओर जाने के लिए गंगवाल बस स्टैंड, महूनाका, कलेक्टोरेट के सामने से पलसीकर चौराहा, टावर चौराहा होकर भंवरकुआं व अग्रसेन चौराहा की ओर से आ-जा सकेंगे। राजवाड़ा जाने के लिए वाहन चालक रिवर साइड रोड पर मृगनयनी से नगर निगम की ओर बनी शासकीय पार्किंग में तथा संजय सेतु के आगे पुल के पास बनी पार्किंग में वाहन पार्क कर राजवाड़ा जा सकेंगे। लोगों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने यह प्लान तैयार किए गए है।
यह भी पढ़ें… मशहूर महिला हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया को राष्ट्रपति ने पद्मश्री से किया सम्मानित
गेर के चलते खास 22 मार्च के लिए कुछ मार्गों पर प्रतिबंध रहेगा, जिसमें हेमिल्टन रोड व फ्रूट मार्केट से राजवाड़ा की ओर,इमली बाजार से राजवाड़ा की ओर, बड़वाली चौकी से गोराकुंड की ओर,यशवंत रोड एवं आड़ा बाजार गली से राजवाड़ा की ओर,नृसिंह बाजार से सीतलामाता बाजार की ओर, मालगंज से लोहारपट्टी की ओर, जवाहर मार्ग से सराफा, बजाजखाना चौक, बर्तन बाजार गली, निहालपुरा गलियों में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, जवाहर मार्ग व राजवाड़ा क्षेत्र में सिटी बस तथा अन्य लोडिंग वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। सिटी बस व दो पहिया तथा चार पहिया वाहन मृगनयनी, सुभाष मार्ग, गंगवाल बस स्टैंड, महूनाका चौराहा, पलसीकर चौराहा, टावर चौराहा, भंवरकुआं से आ-जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें… MP News : प्रदेश में शराब दुकानों के लिए टेंडर अब 25 मार्च को खुलेंगे, आदेश जारी
गेर के लिए खास तैयारियों में नगर निगम के टैंकर को दुरुस्त किया गया है ताकि कोई भी खराबी गेर में खलल न डाले, वही टैंकर में वाटर मिसाइल का भी पर्याप्त इंतजाम किया गया है इसके साथ ही जिन रास्तों से गेर निकलेगी उन रास्तों में निजी इमारतों को तिरपाल से ढंका जा रहा है वही ऐतिहासिक इमारतों को भी रंगों से बचाने इंतजाम किए गए है इसके साथ ही 300 से अधिक सफाईकर्मियों का एक विशेष दल बनाया गया है। इसमें जोन स्तर की टीमें भी शामिल होंगी। ये टीमें गेर निकलने के बाद गेर मार्ग की सफाई करेगी। सफाई के रोड स्वीपिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। ताकि तुरंत ही इन रास्तों की सफाई की जा सकें।
पुलिस और प्रशासन की इन तैयारियों में गेर के लिए राजवाड़ा में खास अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां से 85 सीसीटीवी कैमरों के वीडियो पूरा समय पुलिस अधिकारी कर्मचारी देखेगें। वही पूरे गेर मार्ग को 5 सेक्टर में बांटा गया है जिसकी सुरक्षा व्यवस्था एक एसीपी, दो टीआई संभालेंगे और उनके साथ 20-20 पुलिसकर्मियों का रिजर्व बल रहेगा। करीब 100 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें एसीपी और टीआई शामिल हैं। राजवाड़ा व गेर मार्ग पर सादे कपड़ों में भी महिला पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा। गेर को लेकर 4500 अफसर और कर्मचारी तैनात रहेंगे। राजवाड़ा के लिंक 14 रास्तों को बंद कर दिया गया व चार पहिया वाहनों के आने पर रोक लगा दी गई है। इस पूरे कार्यक्रम पर पुलिस कर्मी दूरबीन से नजर रखेगें। वही शराब पीकर इस गेर में शामिल होने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी, सादी वर्दी में तैनात पुलिस कर्मी तुरंत शराब पीकर गेर में शामिल होने आए लोगों को दूर कर देंगे। तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है, अब बेसब्री से लोगों को इस कार्यक्रम का इंतजार है।