इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Amit Sengar
Published on -

Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की केंद्रीय जेल से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ अपनी ही पत्नी की हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी ने ओढ़ने की चादर से ही बैरक नम्बर दो की बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि सेंट्रल जेल में बंद हत्या की सजा काट रहे अनिल नाम के कैदी ने भी पहले सुंदर कांड का पाठ किया उसके बाद प्रसाद और भोजन करने के थोड़ी देर बाद ही बैरक नम्बर दो की बाथरूम में ओढ़ने की चादर से फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। दरसअल पिछले दिनों छत्री पूरा थाना क्षेत्र में अपनी ही पत्नी की गला रेत कर हत्या के मामले में केंद्रीय जेल में पिछले पांच महीने से सजा काट रहा था वहीं जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि अपनी ही पत्नी की हत्या के बाद से अनिल डिप्रेशन में चल रहा था और मन मे एक ही बात सोच रहा था कि में कभी जेल से छूट पाऊंगा की नही बस इसी कारण से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।

murder

जेल अधीक्षक के अनुसार, कैदी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है साथ ही पूरे मामले की जांच भी की जा रही है। पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम के बाद और भी स्थितियां पूरी तरह साफ होगी।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News