Indore -Cubs of tigress Jamuna : इंदौर के कमला नेहरू चिड़ियाघर में बंगाली बाघिन ‘जमुना’ ने तीन शावकों को जन्म दिया है। माँ और बच्चे सभी पूरी तरह स्वस्थ है, एक बार फिर चिड़ियाघर में किलकारियां गूंजने की खबर से प्रबंधन सहित स्टाफ बेहद खुश है, वही नन्हें मेहमानों को देखने के लिए इंदौर के लोगों में काफी उत्साह है।हालांकि अभी बाघिन और उसके बच्चों को लोगों से दूर रखा गया है, बाघिन जमुना तीनों बच्चों का खास ख्याल रख रखी है। इससे पहले भी बाघिन ‘जमुना’ पांच बार बच्चों को जन्म दे चुकी है। गौरतलब है कि इंदौर में प्रदेश का सबसे बड़ा व सबसे पुराना कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय है जो 1974 में शुरू हुआ था।
बाघ का बढ़ा कुनबा
जमुना के शावकों के दुनिया में आने की खबर सुनते ही उन्हे देखने बड़ी संख्या में लोग रविवार को जू पहुंचे, हालांकि लोगों को जमुना नजर आई लेकिन बच्चों को देखने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। जमुना के तीन शावकों में फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कितने मादा और नर है। इन तीन नन्हे शावकों के आने के बाद अब प्राणी संग्रहालय में टाइगर परिवार के कुल 21 सदस्य हो गए हैं। वही इंदौर प्राणी संग्रहालय में बंगाली टाइगर की संख्या बढ़कर 11 पहुंच गई है। बात की जाए लायन फैमिली की तो उसके 10 सदस्य इंदौर प्राणी संग्रहालय में है। इंदौर जू में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भी कई नए जानवर आ चुके हैं। अब अफ्रीकन जेब्रा का एक जोड़ा भी आने वाला है। जिसके आने के बाद इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रालहय प्रदेश का पहला ऐसा चिड़ियाघर होगा जिसमें पर्यटक जेब्रा को निहार सकेंगे।
इंदौर से शकील सिकंदर की रिपोर्ट