इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (indore) के नए आधुनिक दौर में चोर और चोरी के तरीके इतने फास्ट हो चले है कि थोड़ी सी मोहलत देकर भी घर को खाली नही छोड़ा जा सकता है। ऐसा ही एक मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां एक सरकारी कांट्रेक्टर के घर चोरो ने इतनी चपलता से अपना कारनामा कर दिखाया है कि मानों क्रिकेट मैच में कोई दो बल्लेबाज रन चुरा रहे हो।
यह भी पढ़े…महिला ने 30 साल बाद वापस की लाइब्रेरी की किताब, नहीं लगा कोई जुर्माना, ये है वजह
घटना इंदौर के न्यू पलासिया स्थित मल्टी में हुई जहां चोरी की वारदात के दौरान चोर सोने – चांदी के आभूषण सहित नगदी लेकर हुए भाग खड़े हुए। अब इंदौर की तुकोगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की वारदात इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र की है जहां ऐसा मामला सामने आया है जिसमे जहां चोर एक कार से आकर कुछ ही समय मे चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
यह भी पढ़े…रेत खनन माफिया एवं ठेकेदारों पर हो मुकद्दमा दर्ज, नहीं बचना चाहिए प्रकृति के दुश्मन : डॉ रमेश दुबे
दरअसल चोरी का मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र के न्यू पलासिया स्थित अरिथ अपार्टमेंट में रहने वाले मंजुल सक्सेना के फ्लैट पर हुई है। जहां शनिवार दोपहर को वो और उनकी पत्नि बैंक में किसी काम से गये थे इसी दौरान चोर ने अपनी कारगुजारियों को अंजाम देते हुए लाखों के जेहवरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिए। बता दे कि लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने स्थित अरिथ अपार्टमेंट मे सीसीटीवी कैमरे नही लगे है और ना ही वहां सुरक्षा के कोई प्रबंध लिहाजा, माना जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया होगा।
यह भी पढ़े…3 दिनों में हुई 3 लोगों की हत्याएं, जानिए किन मामलों में
फरियादी मंजुल सक्सेना द्वारा बताया गया कि वह अपनी पत्नी के साथ निजी काम से घर के पास ही कुछ दूरी पर गए हुए थे। वही से वो सीधे काम पर निकल गए वही घटना के डरी सहमी पत्नि ने बताया कि उनके घर चोरी हो गई है। इसके बाद फरियादी ने पुलिस को सूचना दी और बताया कि उनके फ्लेट के मेन गेट का नकुचा टूटा हुआ है और अंदर की अलमारी का भी सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। वही घर में ज्वेलरी और नगदी गायब थे। कुछ ही समय में हुई चोरी को लेकर अब अपार्टमेंट के लोग दहशत में है। वही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है। जिसके चलते पुलिस अब आस पास के सभी सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है।