INDORE NEWS : संवेदनाए शायद खत्म सी होती जा रही है और इसके कई ताज़ा उदहारण प्रदेश में कई शहरों में देखने को मिल रहा है इसी एक बानगी इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में देखने को मिली जहाँ दो आदिवासी युवकों का गाड़ी फिसलने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने दोनों को बंधक बनाकर पीटा, इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो सामने आन के बाद पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो वायरल
इंदौर में आदिवासी युवक की मार पिटाई का वीडियो शनिवार दोपहर को वायरल हुआ वीडियो वायरल होने के बाद यह वीडियो कई शहरों तक जा पहुंचा जिसके बाद आदिवासी संगठन जयेश द्वारा तुरंत इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी मांग की गई और पुलिस को पूरा मामला संज्ञान में दिया गया घटना को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी जोन 1 द्वारा तुरंत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
इस तरह हुआ था विवाद
डीसीपी जोन 01 आदित्य मिश्रा के अनुसार घटना गुरुवार देर रात 9:00 से 9:30 बजे की बताई जा रही है जब राउ थाना क्षेत्र के समीप ट्रेजर फेंटेसी के समीप गाड़ी से गुजर रहे अंतर सिंह और उसके भाई शंकर डावर का गाड़ी फिसलने के बाद ट्रेजर फेंटेसी के गार्ड से दोनों का आपस में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि ट्रेजर फेंटेसी के गार्ड सुमित चौधरी द्वारा अपने गार्ड रूम में ले जाकर अंतर सिंह की पिटाई कर दी जिसके कुछ देर बाद ढूंढते हुए उसका भाई शंकर डाबर भी ढूंढते हुए उसे पहुचा, जिसके बाद ट्रेजर फेंटेसी के गार्ड रूम में सुमित चौधरी जय पाल बघेल और प्रेम सिंह परमार द्वारा दोनों ही भाइयों को बुरी तरह पीटा गया वायरल वीडियो अंतर सिंह का बताया जा रहा है, वहीं इस मामले की आदिवासी संगठन जयस को जानकारी लगी तो वह भी पुलिस के पास पहुंचे, पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, पूरी घटना की जानकारी डीसीपी ने मीडिया को देते हुए बताया, कि आरोपियों के गिरफ्तार हो जाने के बाद भी पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है यदि घटना में संलिप्तता किसी और की भी पाई जाएगी तो उन पर भी वैधानिक कार्यवाही होगी।
आदित्य मिश्रा डीसीपी – जोन वन
कांग्रेस ने जताई नाराजगी
मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने इस घटना की निंदा की है, उन्होंने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।
शिवराज जी #BJPee के राज में आदिवासियों पर अत्याचार कभी रुकेंगे ?
आदिवासियों पर अत्याचार की एक और बेरहम घटना सामने आई है जिसमे दो आदिवासी भाई नालछा क्षेत्र निवासी अंतर डावर व शंकर डावर को शराब के नशे में धुत सुमित व उसके साथी ने पहले अपहरण किया उसके बाद बेरहमी से पीटा !
दोनों… pic.twitter.com/XOEXgC4efy
— Dr.Vikrant Bhuria (@VikrantBhuria) July 8, 2023