इंदौर में अपहरण की अनूठी वारदात, फिल्मी स्टाइल में वारदात को दिया था अंजाम

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में अपहरण की एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसमें एक मासूम बच्चे को बहला फुसलाकर एक अज्ञात बदमाश ने उठा लिया और फिर उसे चंदन नगर से यह कहकर धार नाके ले गया कि क्या उसे कोई कपड़े की दुकान पता है जहां से वो कपड़े खरीद सके। इसके लिए बकायदा मासूम आसिम पिता आरिफ़ मंसूरी को अज्ञात अपहरणकर्ता ने 20 रुपये का लालच भी दिया। इसके बाद जब बदमाश मासूम को धार नाके की कपड़ो की दुकान परले गया तो उसने फिल्मी स्टाइल में दुकानदार से कहा कपड़े दे दीजिए में पर्स भूलकर आ गया हूं और तब तक वो बच्चे को छोड़कर जा रहा है। लेकिन धार नाके की दुकान पर बदमाश की नही चली तो फिर वह आसिम को वहां से वैन में बिठाकर सदर बाजार के जूना रिसाला क्षेत्र में स्थित कपड़े की दुकान पर ले गया जहाँ आरोपी ने 4000 के कपड़े खरीद कर बच्चे को दुकान पर गिरवी रखा और मौके से भाग खड़ा हुआ। जब वो काफी देर तक नही लौटा सदर बाजार क्षेत्र के दुकानदार बच्चे को सदर बाजार थाने पहुंच गए। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है और अब सीसीटीवी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़े… प्रदेश में अभी खुले रहेगे स्कूल, समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”