इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
पुलिस जवानों की महती भूमिका का अंदाजा इन दिनों इस बात से लगाया जा सकता है वो अपने घर व परिवार को छोड़कर 24 घण्टे केवल जनसेवा में लगे। इन्ही पुलिस जवानों से आज इंदौर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुलाकात की। दरअसल, इंदौर के द्वारकापुरी थाने का समूचा पुलिस स्टॉफ बीते एक सप्ताह से अपने घर को छोड़कर अहिल्या परिसर में रह रहे है। कोरोना संकट के बीच कर्मवीर पुलिसकर्मियों द्वारा समाज के हर तबके से घर मे रहने की अपील के साथ ही कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए अपनी जान की परवाह किये बगैर सेवा कर रहे है।
ऐसे में पुलिसकर्मियों के हालचल जानने के लिए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज अहिल्या परिसर में मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और पुलिसकर्मियों के त्याग को सलाम किया।विजयवर्गीय ने सभी पुलिसकर्मी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और N75 मास्क भी उपलब्ध कराने की बात की। बता दे किइंदौर में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुद को आइसोलेट करते हुए घर जाना बंद कर दिया है। मुलाकात के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने द्वारकापुरी थाने के एसएचओ संजय शुक्ला और स्टाफ के लोगों को धन्यवाद दिया और उनके खाने पीने से लेकर अन्य व्यवस्था के संबंध में भी बात की और हर जरूरी चीज मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया।