Jabalpur News : मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति की आंखों में पहले तो मिर्च पाउडर डाला और फिर उसके साथ जमकर मारपीट की। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मारपीट कर रहे युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया, लेकिन पुलिस ने बिना कुछ कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर ही छोड़ दिया। केवल इतना ही नहीं, घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती नहीं कराया गया है। वहीं, वायरल वीडियो बुधवार की रात की बताई जा रही है।
तिलक भूमि तलैया का मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली थाना अंतर्गत तिलक भूमि तलैया में शिव मंदिर परिसर की है, जहां एक व्यक्ति के साथ आंखों में मिर्च डालकर बेरहमी से मारपीट की गई। इधर, मौके पर मंदिर परिसर में पूजा करने वाले व्यक्ति ने तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी। साथ ही स्थानीय निवासी सुभाष विश्वकर्मा की मदद से व्यक्ति को बचाया और पीटने वाले व्यक्ति को सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया।
देखें वीडियो
बता दें कि घायल व्यक्ति के चेहरे पर सूजन हो गया था और मुंह से खून निकल रहा था। वहीं, मौके पर पड़ी लाल मिर्च और खून इस घटना की सत्यता को बयां करते है। इसके बावजूद पुलिस ने मारपीट करने वाले व्यक्ति को छोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शराबखोरी के चलते हुई है। अब सवाल यह उठता है कि पीड़ित को जो चोट लगी है, अगर इसके चलते कोई बड़ा हादसा हो जाता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
संदीप कुमार, जबलपुर