बैंक हड़ताल का जबलपुर में दिखा असर, कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Published on -

जबलपुर। एआईबीईए और बीईएफआई के आह्वान पर आज  बैंको की देशव्यापी हड़ताल है। देश भर में बैंकों के विलय को रोकने, बैंककर्मियों की सुरक्षा पुख्ता और सभी बैंकों में समुचित भर्ती जैसी मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों ने  हड़ताल का रुख अख्तियार किया है। बैंक कर्मचारियों की इस देशव्यापी हड़ताल का असर जबलपुर में भी देखने को मिला। हड़ताल के चलते बैंको में जहां रोजाना होने वाली चहल पहल की वजाए ताले लटके रहे…वही अपनी मांगे मनवाने के लिए बैंक कर्मचारियो ने एकजुट होकर सिविक सेंटर में विरोध प्रदर्शन किया,हड़ताल कर विरोध जता रहे कर्मचारीयो की मांग है की बैंकों के होने वाले विलय को रोका जाए,इसके साथ बैंक कर्मियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम  करने के साथ बैंकों में भर्तियां की जाए…और एनपीए की वसूली के लिए कड़े कदम उठाए जाएं,क्योंकि एनपीए का पैसा बैंको का नही होता है,वह पैसा जनता की कमाई का होता है,जिसे लोग बैंको में जमा करते है,हड़ताली बैंक कर्मचारियों का कहना है कि बैंकों के विलय से जहां बैंको का विस्तार नही हो सकेगा,वही इससे न केवल ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा,बल्कि बैंक कर्मियों को रोजगार से भी हाथ धोना पड़ेगा,..हड़ताली कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर इस हड़ताल के बाबजूद भी सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो आने वाले दिनों में पूरे देश के बैंक कर्मचारी काम बंद कर विरोध करेगे..


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News