जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मंडला, डिंडोरी सहित आसपास के जिलों में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते जबलपुर के बरगी बांध का जलस्तर लगातार बढ़ (Jabalpur Bargi Dam water level increased) रहा हैं यही वजह है कि नर्मदा नदी (Narmada riverउफान पर आ गई है। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया हैं साथ ही नर्मदा नदी के घाटों को बंद कर दिया है। उमाघाट हो या फिर तिलवारा या फिर भेड़ाघाट जनता के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।
आपको बता दें कि सोमवार की शाम को बरगी बांध के 12 गेट खोलते हुए 1,25,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, वही अब पानी छोड़ने की तीव्रता को 85,000 क्यूसेक कर दिया गया है। जबलपुर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए नर्मदा दर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही वोटिंग करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

ये भी पढ़ें – Goa घूमने जाना है? IRCTC आपको दे रहा है एक बेस्ट ऑप्शन, यहां देखें टूर डिटेल
एसडीएम दिव्या अवस्थी, सीएसपी प्रियंका शुक्ला सहित होमगार्ड की टीम ने मौके पर पहुंचकर घाट के पास बैरिकेडिंग करवाने की तैयारी शुरु कर दी है। एसडीम दिव्या अवस्थी ने बताया कि मंडला-डिंडोरी सहित आसपास के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के चलते बरगी बांध के 12 गेट खोले गए हैं जिसके चलते नर्मदा नदी में लगातार पानी भी बढ़ा है। एसडीएम के मुताबिक जब तक नर्मदा जल का स्तर कम नहीं होता तब तक आमजन को घाट पर जाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।