जबलपुर में कोरोना संक्रमित वृद्धा की मौत

Published on -
mp corona

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना ने एक बार फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, हालांकि कोरोना की चौथी लहर का अंदेशा पहले ही जता दिया गया था, जबलपुर में कोविड संक्रमित 77 वर्षीय वृद्धा की मौत हुई है। शहर में करीबन 65 दिन कोरोना पाज़िटिव मरीज की मौत का मामला सामने आया है, हालांकि बताया जा रहा है कि रीढ़ की हड्‌डी, हार्ट, ब्रेन स्टोक, लीवर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी, लेकिन वह कोरोना पाज़िटिव भी थी। इससे पहले 17 फरवरी को जिले में कोविड से एक मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें… EOW द्वारा गिरफ्तार दो CMO और दो उपयंत्री की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज

वृद्ध महिला को कोविड के दोनों डोज लग चुके थे, उन्हे ब्रैन स्ट्रोक के चलते अस्पताल में 18 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था वही 21 अप्रैल को उनका कोविड टेस्ट होने पर उनकी रिपोर्ट पाज़िटिव आई जिसके बाद उनका कोविड गाइडलाइन के अनुसार इलाज किया जा रहा था लेकिन उसके बावजूद उन्हे बचाया नहीं जा सका, चिकित्सकों के अनुसार वृद्धा को और भी कई गंभीर बीमारियाँ थी। वही शहर में अब तक कोरोना से यह 797 मौत है। फिलहाल जिले में पिछले 24 घंटों में 206 सेम्पल की रिपोर्ट में एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं। वहीं न ही कोई डिस्चार्ज हुआ है। जिले में 5 एक्टिव केस हैं और सभी घर पर रहकर इलाज करा रहे हैं। उनमें सामान्य लक्षण है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News