जबलपुर में डेंगू सस्पेक्टेड युवती की मौत, शहर की घनी आबादी में बढ़ रहे मरीज

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार । जबलपुर के मिलौनीगंज इलाके में एक डेंगू सस्पेक्टेड (Suspected) पीड़ित युवती की मौत का मामला सामने आया है। कोविड संक्रमण थमने के साथ ही अब डेंगू के मामले सामने आने से अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। शहर की घनी आबादी वाली बस्तियों व वार्डो से डेंगू के पॉजिटिव व सस्पेक्टेड केस तेज़ी से बढ़ रहे है। रांझी, सिंधी केम्प,घंटाघर के बाद मिलौनीगंज में एक सस्पेक्टेड युवती की मौत की खबर मिलते ही जिला मलेरिया अधिकारी (Dmo) सहित पूरी टीम इलाके ने व्यापक तौर पर सर्वे अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल जिस युवती की मौत हुई है, उसी के परिवार का एक और सदस्य दमोहनाका स्थित एक निजी अस्पताल में संदिग्ध के तौर पर भर्ती किया गया है और उसका उपचार चल रहा हैं।

MP Weather Alert: मप्र के 3 दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने के भी आसार

जबलपुर डी एम ओ डॉ आर के पहरिया के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार घरों में सर्वे कर रही है।जिन घरों में लार्वा मिला है,वहाँ मौके पर ही रिपोर्ट बनाते हुए लार्वा का विनिष्टिकरण किया गया है।साथ ही लोगो को हिदायत दी गई है,कि फ़ॉलोअप के दौरान अब लार्वा मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।जिला मलेरिया अधिकारी डॉ आर के पहरिया ने हालांकि जिस डेंगू सस्पेक्टेड युवती की मौत हुई है,उस मामले में अभी रिपोर्ट के इंतज़ार की बात कही है। फिलहाल जबलपुर की घनी बस्तियों में अब डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए परेशानी बढ़ा दी है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News