आयुष्मान कार्ड के बावजूद इलाज के वसूले पैसे, संस्कारधानी का मामला

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में ईलाज कर रहे एक बड़े डॉक्टर के नाम पर कैसे मरीजो को लूटा जा रहा है इस तरह का मामला सामने आया है,जबलपुर के संस्कारधानी हॉस्पिटल के संचालक ने हार्ट के बड़े डॉक्टर के नाम पर दमोह से आई एक महिला को पहले तो भर्ती करवाया गया,आयुष्मान योजना का कार्ड होने के बाद भी मरीज के परिजनो से 20 से 25 हजार रु वसूले, दो दिन तक अस्प्ताल में भर्ती रखने के बाद जब हार्ट के डॉक्टर ने ईलाज नही किया तो महिला के बेटे ने अपनी माँ को संस्कारधानी अस्प्ताल से ले जाकर दूसरे अस्प्ताल में भर्ती करवाया जहाँ मरीज की हालत बेहतर है

प्रशासनिक लापरवाही : वाटर सप्लाई स्कीम के तालाब में घुसे लोग, विसर्जित की गणेश प्रतिमाएं

एम्बुलेंस चालक ने की फर्जीवाड़े की शुरुआत
जानकारी के मुताबिक दमोह निवासी किसानी करने वाले वीरेंद्र नायक की माँ आजाद बाई को हार्ट संबधित बीमारी है, वीरेंद्र ने कुछ दिन तक अपनी माँ का ईलाज दमोह में करवाया जब आराम नही मिला तो उसने अपनी माँ का ईलाज जबलपुर में करवाने के लिए एक एम्बुलेंस चालक से बात की,एम्बुलेंस चालक ब्रजेश शुक्ला ने वीरेंद्र की माँ को दमोह से सीधे जबलपुर में संस्कारधानी हॉस्पिटल लाया और डॉक्टरों से मिलवा दिया,संस्कारधानी हॉस्पिटल संचालक ने भी मरीज को बिना सोचे समझे भर्ती कर लिया


About Author
Avatar

Harpreet Kaur