जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में हनीट्रेप का मामला सामने आया है,हनीट्रेप की इस गैंग में महिला के अलावा कुछ वकील भी शामिल है जिनसे निपटने की चुनौती पुलिस के सामने आ गई है, गिरोह में खूबसूरत महिला और कुछ वकील शामिल है, महिला अपनी खूबसूरती की जाल में अमीर और व्यवसायी घरों के युवकों को फंसाती है और इसके बाद फिर रेप का आरोप लगाकर लाखों रुपए की डिमांड करती है, अब तक गिरोह ने जबलपुर में कई लोगों को अपना शिकार बनाया है, आदर्श नगर निवासी युवक इस गैंग का शिकार बना है, पिता से उसके बेटे को बचाने के लिए 15 लाख रुपए की डिमांड की गई,जानकारी के मुताबिक घमापुर की रहने वाली एक खूबसूरत औरत के जाल में इस युवक सहित कई लोग फंस कर तबाह हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें… आईएएस नियाज़ खान को नोटिस जारी, “द कश्मीर फाइल्स” पर ट्वीट करना पड़ा भारी
कहानी की शुरूआत होती है 2016 में, तब घमापुर में विकास रामख्यानी नाम के व्यवसायी को इस महिला ने अपने प्रेमजाल में फंसाया,फिर पुलिस में रेप का प्रकरण दर्ज करा दिया और उसे ऐसा ब्लैकमेल किया कि मजबूरी में उसे शादी करनी पड़ी,महिला और उसके साथियों ने सारी संपत्ति हड़प कर डिंडोरी में युवक के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज करा दिया जहाँ की अभी भी न्यायालय में केस चल रहा है, जबलपुर के युवक का शिकार कर लाखो रु कमा चुकी महिला का अगला शिकार था कानपुर का व्यापारी अर्चित सलूजा,महिला की युवक से सोशल मीडिया में दोस्ती होती है,उसके बाद अर्चित को फंसाया जाता है और फिर महिला अपने साथी मनीष मेघवानी के साथ मिलकर 40 लाख रुपए की मांग अर्चित से करती है,रु नहीं मिलने पर महिला अपने वकील साथियों के साथ मिलकर महिला थाने में रेप का प्रकरण दर्ज करवा देती है।
यह भी पढ़ें… मोटापा हो जाएगा छुमंतर, अपने Diet में शामिल करें खाने के यह कॉम्बिनेशन
इसके बाद अर्चित महिला और मनीष मेघवानी के खिलाफ कानपुर की कोर्ट में परिवाद दायर किया है, जिसका आवेदन एसपी जबलपुर को भी दिया गया है,शातिर महिला का तीसरा शिकार बना विकास समतानी, महिला ने विकास के खिलाफ तिलवारा थाने में 2021 में रेप का केस दर्ज कराया था, ये केस वर्तमान में कंचन गुप्ता अपर सत्र न्यायाधीश जबलपुर के यहां लंबित है, विकास समतानी से भी महिला ने 20 लाख रुपए की मांग की थी, रुपये न मिलने पर विकास को भी महिला ने रेप के केस में फंसा दिया था,ये मामला अब जबलपुर एसपी के पास भी पहुंचा है, महिला के द्वारा प्रताड़ित किए गए लोग एक साथ एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के पास पहुंचे और अपनी आप बीती सुनाई है जिसके बाद एसपी ने इस पूरे मामले की जांच महिला थाना प्रभारी को सौंपी है।