जबलपुर। वाजिद खान।
जबलपुर पुलिस महानिरीक्षक जोन का कार्यभार आज भगवत सिंह चौहान ने संभाला।जबलपुर जोन के बने पुलिस महानिरीक्षक,जहाँ आज पूर्व आईजी विवेक शर्मा ने पुलिस महानिरीक्षक जोन कार्यालय में नए आईजी भगवत सिंह चौहान को शपथ दिलाते हुए अपना पद भार सौपा।इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित सिंह सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।आईजी का पद भार संभालते हुए भगवत सिंह चौहान ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जबलपुर में चाकूबाजी की घटनाएं बहुत ज्यादा होती है जिसमे पहली प्राथमिकता रहेगी कि इन घटनाओं में नियंत्रण लाया जाए साथ ही शासन की प्राथमिकता है कि महिला संबंधी में हुई डैकती के खुलासे को लेकर आईजी ने कहा कुछ नए अधिकारी तबादला होकर आए हैजिसमे नई टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी कर पतासाजी की जायेगा। ग्रामीण इलाको में अपराध बढ़ रहे है जिनके लिए शिविर के माध्यम से लोगो को जागरुक किया जाएगा
वही जबलपुर में यातायात व्यवस्था पर भी जोर दिया जाएगा जिसमें नगर निगम,कलेक्ट्रेट,पीडब्लूडी, यातयात पुलिस संयुक्त चर्चा कर यातयात व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही नए स्थानों को चिन्हित करके सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का भी प्रावधान किया गया है।