Lok Sabha Elections 2024: जबलपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में शाम 5 बजे तक कुल 56.74 फीसदी मतदान हुआ है। इसी बीच जबलपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया। दरअसल, पनागर विधानसभा के अधिकारी ने मतदान केंद्र की फोटों को खींचकर वायरल करने का आरोप लगा था, जिसकी पुष्टि सेक्टर ऑफिसर हेमंत अमहिया ने की थी, जिसके बाद अधिकारी को तत्काल प्रभाव से कलेक्टर द्वारा निंलबित करने की कार्रवाई की गई।
अधिकारी को किया निलंबित
सेक्टर ऑफिसर हेमंत अमहिया के द्वारा पीठासीन अधिकारी के मोबाइल की जांच करने के बाद पुष्टि की थी कि मतदान केंद्र क्रमांक 173 पर तैनात पीठासीन अधिकारी रतन कुमार ने फोटों खींचकर व्हॉट्सएप के जरिए वायरल कर दिया था। इसके बाद जबलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया। वहीं उनकी जगह मतदान क्रमांक-1 अधिकारी को पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई। गौरतलब है कि मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर मोबाइल को इस्तेमाल करना बैन होता है।