जबलपुर : पूर्व बिशप पीसी सिंह का राजदार सुरेश जैकब भी गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Updated on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व बिशप पी सी सिंह प्रकरण में एक अन्य आरोपी सुरेश जैकब को भी जबलपुर EOW ने गिरफ्तार कर लिया है, सुरेश जैकब बिशप पीसी सिंह का राजदार बताया जा रहा है। सुरेश जैकब की गिरफ़्तारी के बाद माना जा रहा है कि जमीनो से जुड़ मामलों में और भी कुछ बड़े खुलासे हो सकते है। मंगलवार को ही गिरफ़्तारी के बाद सुरेश जैकब को EOW ने कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद जैकब को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जा रहा है कि यह स्कूलों की फीस में गड़बड़ी करता था, वही बिशप के चुनाव को 3 साल आगे बढ़ाने में भी सुरेश जेकब का अहम रोल था, अक्टूबर 2020 में बिशप के चुनाव होने थे।

यह भी पढ़ें…. जबलपुर : EOW की जांच में पूर्व बिशप पी.सी सिंह के और कारनामे उजागर

गौरतलब है की जबलपुर EOW ने पीसी सिंह के घर पर छापा मारने की कार्रवाई की थी जिसके बाद आर्थिक अनियमितताओं और नकदी बरामदगी के मामले में बिशप पी सी सिंह को गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद सुरेश जैकब फरार हो गया था। पीसी सिंह फिलहाल जबलपुर केन्द्रीय कारागार में है, बिशप की गिरफ़्तारी के बाद पीसी सिंह को बिशप के पद से हटा दिया गया था, वही इस दौरान बिशप पी सी सिंह से पूछताछ में रोज नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है, करोड़ों की एफडी और 174 बैंक खातों के साथ चर्च की जमीनों में भी हेरफेर की जानकारी निकल कर सामने आई है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News