जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर EOW ने पूर्व बिशप पीसी सिंह के बेटे पीयूष पाल को भी गिरफ्तार कर लिया है, EOW ने गुरुवार को पीयूष को उस वक़्त हिरासत में लिया जब वह अपने बयान दर्ज करवाने EOW आफिस आया था पुलिस को पीयूष के खिलाफ साक्ष्य मिले थे जिसमें यह साफ हो गया था कि पीसी सिंह के साथ ही पीयूष भी अपने पिता के साथ उनके काले कारनामों में लिप्त था, पीयूष पाल क्राइस्ट चर्च स्कूल का प्रिंसिपल था, जिसे नियम विरुद्ध तरीके से पीसी सिंह ने यह पद सौंपा था। फिलहाल पीयूष को कोर्ट में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें…जबलपुर : पूर्व बिशप पीसी सिंह के बाद अब EOW ने कसा उसके बेटे पर शिकंजा, जांच के लिए किया तलब
गौरतलब है कि EOW जबलपुर ने शिकायते मिलने के बाद पीसी सिंह के जबलपुर स्थित घर में छापा मारा था यहाँ से उन्हे करोड़ों की नकदी और साथ ही जेवर और करीबन 143 बैंक अकाउंट के साथ ही करीबन 27 जमीनो और मकानों के दस्तावेज मिले थे इसके बाद पीसी सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया था वही पीसी सिंह को बिशप के पद से भी हटा दिया गया था, इस पूरी कार्रवाई में EOW जबलपुर एसपी देवेन्द्र सिंह राजपूत के निर्देशन में पीसी सिंह के घर पर हुई छापामार कार्रवाई के बाद कई बड़े खुलासे हुए थे जिनकी गूंज न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश में हुई थी, पूर्व बिशप पीसी सिंह फिलहाल जबलपुर केन्द्रीय कारागार में है।