जबलपुर : जेल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डालना महिला प्रहरी को पड़ा महंगा

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। खुली जेल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करना महिला जेल प्रहरी के लिए भारी पड़ गया, मामला जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल का है, यहाँ पदस्थ महिला जेल प्रहरी रूपाली दुबे ने खुली जेल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।जैसे ही वीडियो और शिकायत जेल अधिकारियों तक पहुंची, रूपाली पर कार्रवाई की गई,  सिविल सेवा आचरण के तहत केंद्रीय जेल अधीक्षक ने महिला जेल प्रहरी रूपाली दुबे को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनकी पोस्टिंग सिहोरा जेल में रहेगी।

यह भी पढ़ें… कुल्लू सड़क हादसा: सड़क धँसने से हुआ बड़ा हादसा, 12 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

दरअसल खुली जेल केंद्रीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अंदर का एक हिस्सा है जहां पर की सजा के दौरान अच्छे आचरण करने वाले कैदियों को उनके परिवार के साथ रखा जाता है। इसी खुली जेल में प्रहरी रूपाली दुबे की ड्यूटी लगाई गई थी रूपाली ने अपनी ड्यूटी के दौरान खुली जेल का वीडियो बनाया और उसे अपने फेसबुक अकाउंट से वायरल कर दिया, लिहाजा जेल प्रहरी रूपाली दुबे को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के अंतर्गत कदाचार की श्रेणी में मानते हुए निलंबित कर दिया गया।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News