Jabalpur News : दिल्ली से चलकर जबलपुर आने वाली 12190 महाकौशल एक्सप्रेस के एस 1 कोच में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई उक्त घटना की जानकारी डिप्टी एसएस को मिलते ही जीआरपी को घटना की सूचना दी गई मौके पर पहुंची जीआरपी ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह है मामला
इस घटना के संबंध में जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह डिप्टी एसएससी को मेमो प्राप्त हुआ कि महाकौशल एक्सप्रेस के एस 1 कोच के बाथरूम के पास एक अज्ञात 40 वर्षीय युवक बेहोशी हालत में पड़ा हुआ है रेलवे चिकित्सक मौके पर पहुंचे और परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृतक कहां का रहने वाला है और यह घटना किस कारण से घटित हुई है पूरे मामले की विवेचना जीआरपी द्वारा की जा रही है मृतक के पास 10 का नोट एवं बीड़ी माचिस मिले हैं जीआरपी ने पंचनामा कार्रवाई के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट