जबलपुर, संदीप कुमार। भारतीय रेल (Indian Rail) लाइनों के दोहरीकरण, रेलवे स्टेशनों के उन्नयनीकरण का काम इस समय देश के कई हिस्सों में चल रहा है जिसका असर रेलगाड़ियों के संचालन पर होता है। इस कारण रेलवे प्रशासन समय समय पर रेलगाड़ियों के संचालन में बदलाव करता रहता है।
जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway, ECR),धनबाद मण्डल के महदेइया स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के समय इस मार्ग से होकर गुजरने वाली पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway, WCR) की दो रेलगाड़ियां भी प्रभावित रहेंगी।
ये भी पढ़ें – MP के इन शहरों में आज बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहाँ ईंधन अब भी सस्ता, जानें अपने शहर का हाल
रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 22165 भोपाल – सिंगरौली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 16, 20 एवं 23 जुलाई 2022 को तथा वापसी में गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली – भोपाल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 19, 21 एवं 26 जुलाई 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
ये भी पढ़ें – PM Modi ने “बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे” किया जनता को समर्पित, “रेवड़ी कल्चर” को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
इसी तरह गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली – निज़ामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 17 एवं 24 जुलाई 2022 को तथा वापसी में गाड़ी संख्या 22168 निज़ामुद्दीन – सिंगरौली साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 18 एवं 25 जुलाई 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
ये भी पढ़ें – बारिश में भूलकर भी ना खाए ये चीजें, सेहत के लिए है सबसे खतरनाक
रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि अगर कोई असुविधा इस दौरान होती है तो उससे बचने के लिए रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।