Jabalpur News: यात्रियों के लिए जरूरी खबर, WCR की 2 ट्रेन निरस्त, जानें डिटेल्स

Atul Saxena
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। भारतीय रेल (Indian Rail) लाइनों के दोहरीकरण, रेलवे स्टेशनों के उन्नयनीकरण का काम इस समय देश के कई हिस्सों में चल रहा है जिसका असर रेलगाड़ियों के संचालन पर होता है। इस कारण रेलवे प्रशासन समय समय पर रेलगाड़ियों के संचालन में बदलाव करता रहता है।

जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway, ECR),धनबाद मण्डल के महदेइया स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के समय इस मार्ग से होकर गुजरने वाली पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway, WCR) की दो रेलगाड़ियां भी प्रभावित रहेंगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....