Jabalpur News : पुलिस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur news) की हनुमानताल थाना पुलिस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया हैं, खास बात यह हैं कि इस फैक्ट्री को नाबालिग लड़के संचालित कर रहें थे। पुलिस ने 3 नाबालिग को अभिरक्षा में लेते हुए उनके पास देशी कट्टे ,तलवारें, जिंदा बम और हथियार बनाने का औजार जप्त किए हैं। अवैध हथियारों की फैक्ट्री संचालित करने वाला और गिरोह का मुखिया 8 माह पहले भी धनवंतरी नगर में हथियारों की फैक्ट्री के साथ पकड़ा गया था। पुलिस ने एक नाबालिग लड़के के पिता को भी गिरफ्तार किया हैं जो कि ऐसे कामों के लिए नाबालिगों को संरक्षण दिया करता था।

यह भी पढ़े…डबल्स मैच खेलकर संन्यास लेंगे Roger Federer, यह प्रतिद्वंदी बन सकता है जोड़ीदार

हनुमानताल थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रैकवार बस्ती मे एक नाबालिग लड़का अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अवैध हथियारों की फैक्ट्री चला रहा है। सूचना मिलते ही हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोलानी स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचे जहाँ तीन नाबालिग अवैध हथियार बना रहे थे। नाबालिग लड़कों के पास से दो देशी कट्टे, दो तलवार, 4 जिंदा बम और हथियार बनाने के भारी मात्रा में औजार मिले हैं।

यह भी पढ़े…लापता नाबालिग का शव मिला, हाथ, पैर, मुंह पर बंधा था टेप, पत्थर से कुचलकर की हत्या

थाना प्रभारी उमेश गोलानी ने बताया कि गिरोह का मुखिया नाबालिग लड़का दूसरी बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है। तकरीबन 8 माह पहले भी धनवंतरी नगर थाना पुलिस ने नाबालिक को उस समय पकड़ा था जब वह एक किराए का मकान लेकर वहां पर अवैध हथियार बना रहा था। पुलिस ने नाबालिग के पिता को भी गिरफ्तार किया हैं जो की लड़कों को अवैध हथियार बनाने संरक्षण दे रहा था।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News