नरसिंहपुर से जबलपुर जाने वाला रेल मार्ग क्यों हुआ बंद, जानें क्या है कारण

Amit Sengar
Published on -
mp rail news

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। वेस्टर्न मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर-इटारसी रेलखंड के श्रीधाम-करकबेल स्टेशनों के बीच बुधवार 30 मार्च को ओवहर हेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) टूट गई, जिससे रेल संचालन ठप हो गया है, इस घटना के चलते कई ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया हैं, रेल प्रशासन सुधार कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़े…विपक्ष के शोर शराबे के बीच लोकसभा में ये संशोधन विधेयक स्वीकार

मिली जानकारी के अनुसार, श्रीधाम और करकबेल रेलवे स्टेशन के बीच में इलेक्ट्रिक लाइन का तार टूट गया है, इस कारण ट्रैक पर तारों को करंट सप्लाई बंद हो गई, इससे दोपहर करीब 12.30 बजे से नरसिंहपुर से जबलपुर की ओर जाने वाला डाउन रेलवे मार्ग बंद हो गया, सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल के अलावा अन्य गाडिय़ां करेली से लेकर घाटपिंडरई के बीच रोक दी गई हैं, इस घटना के चलते यह मार्ग लगभग 4 घंटे तक बाधित रहा है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News