Jabalpur: आख़िर क्यों रेलवे ने खुद पटरी पर आटो रिक्शा को पलटी खिलाई?

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। Jabalpur में एक बड़े हादसे में रेलवे के गेट पर सवारियों से भरा ऑटो पटरी पर अचानक ही पलट गया और उसमे सवार करीब 4 यात्री घायल हो गए। घटना भेड़ाघाट और शहपुरा के बीच स्थित गेट नंबर 308 पर हुई, जहां आज एक सवारी ऑटो रेल की पटरी पर पलट गया और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि यह पूरी घटना रेलवे मॉक ड्रिल (railway mock drill) का हिस्सा थी और इस दौरान पहले से ही सब योजनाबद्ध तरीके से तय था।

यहां भी देखें- MP News : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, जूनियर इंजीनियर को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

इसके बाद हादसे की सूचना मिलते ही जबलपुर मुख्यालय में 5 खतरे के सायरन बजे, जिसके बाद दुर्घटना राहत ट्रेन भी रवाना की गई। ये पूरा घटनाक्रम रेल्वे की मॉक ड्रिल की थी। 

यहां भी देखें- Dewas News: एक्शन मोड में पुलिस, जुआ खेलते 19 जुआरियों को घेराबंदी कर धरदबोचा

घटनाक्रम की सूचना भी योजना के तहत दी गई।भेड़ाघाट शाहपुरा के पास स्थित रेलवे के गेट में एक ऑटो पलट जाने के चलते जबलपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन के साथ रेलवे के अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हुए। इस दौरान मेडिकल टीम भी साथ में थी। घटना के बाद रेलवे ने एक के बाद एक पांच सायरन बजाए। बता दें कि समय समय पर रेलवे अपने अलर्टनेस को परखने के लिए इस तरह की मॉक ड्रिल करती है।

यहां भी देखें- MP News: लापरवाही पर 1 पटवारी निलंबित, 10 को शोकॉज नोटिस, वेतन वृद्धि भी रोकी

लेकिन रेलवे का खतरे का सायरन बजने के बाद रेल विभाग में हड़कंप मच गया। कुछ ट्रेनों को रोका भी गया, तो वहीं दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंचकर पटरी पर पड़े ऑटो को हटाने में जुट गई। इस बीच कई लोग यह समझ नहीं पाए की हो क्या रहा है? अंत में स्थिति सामान्य कर दी गई।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News