जबलपुर, संदीप कुमार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तबादलों (Transfer) का दौर जारी है। अब पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के आरपीएफ में इंस्पेक्टर (RPF Inspecter Transfer) के तबादले किए गए है। इसमें जबलपुर समेत भोपाल (Bhopal) और कोटा तीनों रेल मंडल के पोस्ट प्रभारी से लेकर खुफिया और अपराधा शाला के इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया गया है।इसमें जबलपुर के अलावा सतना, कटनी समेत आरपीएफ मंडल और मुख्यालय में पदस्थ इंस्पेक्टर के भी प्रभार और जगह बदली गई है।
New Transfer Policy: बिना प्रभारी मंत्रियों के मध्य प्रदेश में कैसे होंगे तबादलें…?
जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन (Jabalpur Main Railway Station) पर आरपीएफ थाना का नया प्रभार मो. इरफान मंसूरी को सौपा गया है। इससे पहले वे भोपाल मंडल में पदस्थ थे। वहीं कटनी आरपीएफ पोस्ट का प्रभार अनिल दीक्षित को सौंपा गया है, इससे पहले वह आरपीएफ मुख्यालय में पदस्थ थे।वही जबलपुर में पदस्थ बाबन लाल को सतना आरपीएफ पोस्ट के नए प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा जबलपुर स्टेशन के RPF थाना प्रभारी रहे वीरेंद्र सिंह को कोटा मंडल भेजा गया है। मुख्य स्टेशन में आरपीएफ थाने का प्रभार संभाल रहे इंस्पेक्टर सीएस डाबर को पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय से बाहर गुना थाना भेजा गया है। उनके कार्यशैली से वरिष्ठ अधिकारी खासे नाराज थे।वही राजकिशोर भास्कर को सीआइबी विंग कोटा भेजा है। वहीं राजेंन्द्र कुमार CRWUS भोपाल, मानसिंह को CIB विंग जबलपुर, रोहित चतुर्वेदी को भोपाल से कोटा मंडल, मनीष कुमार को कोटा से पीएस भोपाल, मनीष पांडे को भोपाल से जबलपुर हेड क्वार्टर (Jabalpur Head Quarter) भेजा गया है।