भाजपा नेत्री पर गंभीर आरोप, पुलिस ने भी दिया महिला नेता का ही साथ

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) में भाजपा नेत्री के घर पर काम करने वाली एक महिला ने asp को अपनी शिकायत में बताया है कि अपने रसूख का उपयोग करते हुए भाजपा नेत्री ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि पुलिस के सहयोग से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी वह भी वापस दिलवा दी गई, गोरखपुर में रहने वाली महिला कलावती रजक ने बताया कि वह भाजपा नेत्री पूनम प्रशाद के घर पर काम करती थी,उसे बोला गया था कि ढाई हजार रु प्रति माह दिया जाएगा पर उसके बदले महज चन्द रु उसे दिए गए महिला कलावती ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।

यह भी पढ़े…NCBS Recruitment: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का अवसर! कई पदों निकली भर्ती, जाने अन्य डिटेल्स  


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”