25 दिन बाद हुई महात्मा गांधी कॉलेज के संचालक व बिल्डर राजू वर्मा की मौत, पढ़े पूरी खबर

जबलपुर,संदीप कुमार। महात्मा गांधी कॉलेज के संचालक राजू वर्मा (mahatma gandhi college director and builder raju verma) की आज 25 दिन बाद मौत हो गई। राजू वर्मा मेडिकल कालेज़ मे भर्ती थे और कोमा मे चले गए थे। जानकारी के मुताबिक महात्मा गांधी कालेज़ के संचालक राजू वर्मा बीते 3 साल से परेशान चल रहें थे। उनकी परेशानी की वजह प्लैटिनम अपार्टमेंट्स मे रहने वाले बलिराम शाह थे जिनको उन्होंने फ़्लेट नंबर 305 बेचा था बलिराम शाह केंद्रीय सुरक्षा संस्थान मे कार्यरत हैं। बताया जा रहा हैं कि जब से राजू वर्मा ने बलिराम को फ़्लेट बेचा था उसके बाद से ही वह पूरे अपार्टमेंट मे कब्जा करने लगा था। कई मर्तबा बलिराम ने अपार्टमेंट की छत पर ताला लगा दिया था जिसकी शिकायत राजू वर्मा ने सिविल लाइन थाना पुलिस को भी की थी।

यह भी पढ़े…देवास में गवली समाज निभा रहा है 300 साल पुरानी परंपरा, बेहतर स्वास्थ्य से जुड़ी है मान्यता


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”