जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) समेत आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण नर्मदा का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार की रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण अब नर्मदा तटों में जल स्तर बढऩे लगा था,बारिश होने के चलते ग्वारीघाट व तिलवाराघाट में कई मंदिर डूब गए मौजूदा मानसून सीजन में पहला अवसर है जब नर्मदा तटों बरसात का नजारा देखने मिल रहा है। बरगी डैम कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के कारण डैम के कैचमेंट इलाकों में मंडला, डिंडौरी, सिवनी में लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण डैम में पानी की आवक बढ़ गई। हालांकि अधिकतम जलभराव स्तर के मुकाबले डैम अभी काफी खाली है।
यह भी पढ़ें…वैक्सीनेशन सेंटर से वैक्सीन चोरी कर पैसे में लोगों को लगा रहा सीएचओ पकड़ाया, नरसिंहगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई
आज तेज वर्षा का अनुमान
मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार ओडिशा के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र झारखंड और उससे लगे छत्तीसगढ़ की ओर आ गया है। इसका प्रभाव शहर के मौसम पर रविवार को और ज्यादा रहने की संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन भी मध्यप्रदेश के ऊपर से होकर गुजर रही है। इसके कारण काले बादल छाए हुए है। बारिश के लिए अनुकूल सिस्टम बना हुआ है। रविवार को शहर सहित संभाग में ज्यादातर स्थानों पर गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना है। कहीं-कहीं पर तेज बारिश के असार है
बरगी डैम:-
-422.76 मीटर अधिकतम जलभराव स्तर
-414.10 मौजूदा जल स्तर
-199 क्यूमेक पानी बिजली बनाने के लिए छोड़ा जा रहा है टर्बाइन से
-103 क्यूमेक पानी दायीं व बायीं तट नहर से पानी छोड़ा जा रहा है