जबलपुर में दूध के दाम बढ़े, अब 62 रुपये लीटर दूध

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में एक बार फिर दूध के दाम बढ़ा दिए गए है अब जनता को 60 रुपये लीटर मिलने वाले भैंस के दूध के 62 रुपये चुकाने होंगे, 2 रुपये दूध के दाम में वृद्धि की गई है, यह दाम पशुपालक और दुग्ध उत्पादक किसान संघ ने बढ़ाए हैं, हालांकि बताया जा रहा है कि यह पशुपालक और दुग्ध उत्पादक किसान संघ ने पाँच रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जाने की तैयारी की थी, लेकिन प्रशासन के डर से 2 रुपये प्रति लीटर में इजाफा किया गया।

यह भी पढ़ें… जबलपुर में मनमाने रेट पर कापी-किताबे बेच रहे बुक डिपो पर प्रशासन के आदेश के बाद रेड 

शहर की जनता के लिए यह महंगाई का यह एक और जोरदार झटका है, एक अप्रैल से ही सिलेंडर और दवाइयों के दामों में भी इजाफा हुआ है, यानि दोहरी मार अब जनता पर महंगाई की पड़ रही है, फिलहाल जबलपुर में पूरे प्रदेश की तुलना में दूध के सबसे ज्यादा रेट है, हालांकि प्रशासन की सख्ती के बाद भी लगातार पशुपालक और दुग्ध उत्पादक किसान संघ ने रेट बढ़ाए है, फिलहाल अब लोगों को एक अप्रैल से एक लीटर दूध के लिए 62 रुपये देने होंगे।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News