MP News : “पहले तोड़ो फिर बनाओ” पर काम कर रहा है मध्यप्रदेश का खेल विभाग

जबलपुर,संदीप कुमार। “पहले तोड़ो फिर बनाओ” कुछ इस तरह की पद्धति में काम कर रहा है मध्यप्रदेश (mp news) का खेल विभाग (sports department),रांझी इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे खेल विभाग सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक बना रहा है पर इसके लिए खेल विभाग ने उस मिनी स्टेडियम को तोड़ दिया जिसको 70 लाख रु की कीमत से बनाया गया था,खास बात यह भी है कि मिनी स्टेडियम का उद्घाटन तक नही हुआ था,अब खेल विभाग के अधिकारी और स्थानीय विधायक इसे जिले का विकास बता रहे है।

यह भी पढ़े…अतिथि शिक्षकों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, शासन का आदेश स्थगित, विभाग सहित AICTE को नोटिस


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”