MP News : “पहले तोड़ो फिर बनाओ” पर काम कर रहा है मध्यप्रदेश का खेल विभाग

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। “पहले तोड़ो फिर बनाओ” कुछ इस तरह की पद्धति में काम कर रहा है मध्यप्रदेश (mp news) का खेल विभाग (sports department),रांझी इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे खेल विभाग सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक बना रहा है पर इसके लिए खेल विभाग ने उस मिनी स्टेडियम को तोड़ दिया जिसको 70 लाख रु की कीमत से बनाया गया था,खास बात यह भी है कि मिनी स्टेडियम का उद्घाटन तक नही हुआ था,अब खेल विभाग के अधिकारी और स्थानीय विधायक इसे जिले का विकास बता रहे है।

यह भी पढ़े…अतिथि शिक्षकों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, शासन का आदेश स्थगित, विभाग सहित AICTE को नोटिस

खेलो इंडिया योजना के तहत जबलपुर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे बन रहे इस खेल अधोसंरचना का निर्माण करीब ₹69200000 से किया जा रहा है इसमें धावकों और फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर की सुविधा मुहैया कराई जाएगी रानीताल खेल परिषद से मध्य प्रदेश तीरंदाजी अकादमी का भी यहां पर शिफ्ट किया जाएगा अच्छी बात है कि इतने बड़े प्रोजेक्ट से शहर का विकास होगा पर इस विकास के फेर में मध्य प्रदेश खेल विभाग ने 7000000 रुपए की लागत से बने मिनी स्टेडियम की बलि ले ली खास बात यह है कि इस बिल्डिंग का उद्घाटन तक नहीं हुआ और उसे गिरा दिया गया।

MP News : "पहले तोड़ो फिर बनाओ" पर काम कर रहा है मध्यप्रदेश का खेल विभाग

यह भी पढ़े…Government Job 2022 : पुलिस में निकली भर्ती, जानें डिटेल्स, 26 अप्रैल से पहले करें आवेदन

7000000 रुपए का मिनी स्टेडियम जिसका उद्घाटन तक नहीं हुआ था, उसे खेल विभाग ने नए प्रोजेक्ट के चलते गिरा दिया बताया जा रहा है कि सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक 6.92 करोड़ रुपए से बनकर तैयार होगा जिसका काम शुरू भी कर दिया गया है इसके अलावा करीब 4 करोड़ से इंडोर हॉल और टेनिस कोर्ट भी इसी में बनाया जा रहा है, जिला खेल अधिकारी का कहना है कि निश्चित रूप से जब सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक बनकर तैयार हो जाएगा तो यह ना सिर्फ जबलपुर बल्कि मध्य प्रदेश के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि होगा साथ ही खेलों का एक बड़ा केंद्र भी जबलपुर बन जाएगा, वही 7000000 के मिनी स्टेडियम को तोड़े जाने पर जिला खेल अधिकारी का कहना था कि जब बड़ा प्रोजेक्ट आता है तो छोटे प्रोजेक्ट को हटाना भी पड़ता है।

यह भी पढ़े…एमपी गजब है आबकारी विभाग का अनोखा कारनामा

कैंट विधायक अशोक रोहाणी इसे जब 7000000 के मिनी स्टेडियम को गिराए जाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने बता बताया कि रांची को एक बड़ा प्रोजेक्ट खेल की दृष्टि से मिला है और इससे नए खेल संरचना का विकास होगा रांची में जब एथलेटिक ट्रैक बनकर तैयार हो जाएगा तो यहां पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी होंगी जोकि कैंट विधानसभा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है इसके अलावा बहुत जल्द अन्य प्रोजेक्ट भी इसी स्टेडियम में आने वाले हैं जिसके चलते यह मध्य प्रदेश का एक वृहद स्टेडियम के रूप में दिखेगा।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News